ब्रेकिंग न्यूज

Enforcement Agency : 2 करोड़ से अधिक कैश और सामान जब्त

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद अलग-अलग जिलों में निगरानी दल कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में 3 दिनों के अंदर इन्फोर्समेंट एजेंसीज (Enforcement Agency) ने 2 करोड़ रुपए से की नगदी और सामानों की जब्ती की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

प्रदेश की अलग-अलग एजेंसियां अवैध तरीके से सामान परिवहन और पैसों को लेकर कड़ी नजर बनाकर रखी है। वहीं चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे धन और वस्तुओं के अवैध संग्रहण की जांच कर कार्रवाई करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इन्फोर्समेंट एजेंसीज (Enforcement Agency) ने 19 मार्च तक 47 लाख 55 हजार रुपए की नगद धन राशि जब्त की गई है। इस दौरान 3896 लीटर अवैध शराब की भी जब्ती की गई है, जिसकी कीमत 8 लाख 87 हजार रुपए है।

वहीं जांच के दौरान 73 लाख 17 हजार रुपए कीमत के 195 किलोग्राम मादक पदार्थ और 51 लाख 90 हजार रुपए कीमत के 840 ग्राम ज्वेलरी हैं। इनके साथ ही 21 लाख 71 हजार रुपए से अधिक की अन्य सामग्री जब्त किए गए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button