Elephant Attack Raigarh Rice Mill : हाथी ने रातभर मचाया आतंक, तीन बार राइस मिल में घुसकर उड़ाया धान

2 Min Read
Elephant Attack Raigarh Rice Mill

Raigarh News : रायगढ़ जिले में बीती रात (Elephant Attack Raigarh Rice Mill) राइस मिल के मेन गेट तोड़कर एक दंतैल हाथी अंदर घुस गया। जिससे वहां अफरातफरी की स्थित निर्मित हो गई। हाथी ने कुछ बोरी धान को खाया और फैलाया भी। हाथी मित्र दल की टीम की सहायता से हाथी को भगाया गया, इसके बावजूद भी हाथी वापस तीन बार राइस मिल में घुसा। जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारी रातभर दहशत में रहे।

जानकारी के अनुसार, बीती रात 12 बजे के आसपास धर्मजयगढ़ वन मण्डल के तराईमार परिसर के अंतर्गत आने वाले मेढरमार गांव में संचालित संजय राइस मिल के गेट को तोड़कर एल दंतैल हाथी अंदर घुसा गया। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दौरान हाथी ने यहां कई बोरी धान को खाया और फैलाया। इस मामले की जानकारी मिलते ही हाथी मित्र दल की टीम मौके पर पहुंची और फिर हाथी को जंगल की तरफ भगाया गया।

(Elephant Attack Raigarh Rice Mill) भगाने के बाद फिर से लौट आया

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले यह हाथी 10 बजे के आसपास आमगांव की तरफ से आकर राइस मिल में घुसा था। दूसरी बार 12 बजे और तीसरी बार सवा 1 बजे के आसपास राइस मिल में ही घुसा था। इस दौरान (Rice Mill Elephant Attack) हाथी मित्र दल की टीम हर बार मौजूद रही और हाथी को वापस जंगल तरफ भगाया गया। साथ ही राइस मिल के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading