Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में ईडी (ED Raid in CG) की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इस बार अफसर व राजनेता नहीं, बल्कि ईडी की रडार में प्रदेश के व्यापारी आये हैं। आज 3 अगस्त गुरूवार सुबह रायपुर, कोरबा और अंबिकापुर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कारोबारियों के घर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
राजधानी रायपुर में ईडी (ED Raid in CG) की टीम ने कचना इलाके में स्वर्णभूमि स्थित रोहित अग्रवाल के घर पहुंची। जानकारी के मुताबिक रोहित अग्रवाल तेंदूपत्ता के कारोबार से जुड़े हैं। वहीं कोरबामें स्टेशन रोड निवासी पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां सुबह 5 बजे से ईडी की टीम ने दस्तक दी। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक टीम ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में रखकर कर जांच करना शुरू किया। करीब 5 घंटे तक जांच के बाद ईडी की टीम खाली हाथ वापस लौट गई।
सीतामढ़ी में नवीन टाइल्स और जमीन कारोबारी पवन अग्रवाल के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच जारी है। इनके पिताजी शिव अग्रवाल जोगी कांग्रेस से 2018 में विधानसभा चुनाव लड़े थे। अभी तक कार्रवाई का अपडेट सामने नहीं आया है।
कोरबा में ही व्यवसाई रूड़ मल अग्रवाल के घर और दुकान में भी छापा (ED Raid in CG) मारा गया है। अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल के जवान घर के बाहर निगरानी करते देखे गए। इससे पहले बुधवार को ईडी की टीम ने रायगढ़ में सुनील रामदास अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। हालांकि टीम कल ही लौट गई थी।