ब्रेकिंग न्यूज

ED Raid Breaking : बीजेपी नेता समेत इनके ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

ED Raids : छत्तीसगढ़ के कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में शुक्रवार सुबह से ही ED (ED Raid Breaking) की छापेमार कार्रवाई चल रही है। जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी है। रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।

वहीं दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिक्षा व्यवसायी कैलाश रूंगटा के घर पर भी ईडी (ED Raid Breaking) ने दबिश दी है। कैलाश रूंगटा जिले के पुराने राइस मिलर हैं। व्यवसायी के दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों पर सुबह-सुबह 2 अलग-अलग टीमें पहुंचीं। कैलाश रूंगटा के दुर्ग स्थित न्यू दीपक नगर में ईडी की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। अधिकारियों की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।

होटल कैंबियन के मालिक कमल अग्रवाल के फार्म हाउस पर भी जांच चल रही है। भिलाई के वैशाली नगर में भी ईडी के पहुंचने की सूचना है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

वहीं कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED Raid Breaking) ने छापेमार कार्रवाई की है। सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित निवास पर रेड डाली है। घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी। 5 सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी है।

दोनों राइस मिलर हैं. कमल अग्रवाल राइस मिलर्स के साथ होटल व्यवसाय भी है ग्रीन चौक दुर्ग में इनका होटल है वही धमधा रोड में राइस मिल है। कादंबरी नगर दुर्ग में घर है.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button