Drink and drive action :-रायगढ़ में ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस सख्त : एक ही दिन में 37 वाहन चालकों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई

2 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़ :-त्यौहारी सीजन में सड़क सुरक्षा पर फोकस : मॉडिफाई साइलेंसर और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर अभियान तेज

रायगढ़, 15 अक्टूबर 2025एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी  आकाश मरकाम, डीएसपी ट्रैफिक  उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न थानाक्षेत्रों में कुल 37 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इनमें कोतरारोड पुलिस ने सर्वाधिक 7 वाहन चालकों को पकड़ा है। सभी के विरुद्ध इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में पेश किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।IMG 20251015 WA0013

विदित हो कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर पहली बार पकड़े जाने पर 6 माह तक की कैद या ₹10,000 तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं, जबकि दूसरी बार अपराध करने पर सजा और जुर्माने में वृद्धि का प्रावधान है।IMG 20251015 WA0015

डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस द्वारा शहर और तहसील स्तर पर प्रतिदिन जांच अभियान जारी रहेगा। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा तेज रफ्तार, मॉडिफाई साइलेंसर और नशे में वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखने और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading