राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को (DPR Promotion Transfer) राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जनसंपर्क विभाग ने 19 अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। 14 सहायक संचालक को जहां उप संचालक बनाया गया है। वहीं 5 अधिकारी उप संचालक से संयुक्त संचालक बनाये गये हैं। साथ सहायक संचालक और सूचना अधिकारी के तबादले भी किये गये हैं। हालांकि प्रमोशन के बाद ज्यादातर अधिकारियों को उसी स्थान पर उच्च पद के साथ पदस्थ किया गया है। इसके अलावा तीन सहायक संचालक और दो सहायक सूचना अधिकारी के तबादले (DPR Promotion Transfer) किये गये हैं। देखें पूरी लिस्ट…..
जनसंपर्क विभाग द्वारा उप संचालक से संयुक्त संचालक के पद पर और 14 अधिकारियों के सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं। 5 उप संचालक जिन्हें संयुक्त संचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है, उनमें जितेन्द्र नागेश जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर, इस्मत जहां दानी प्रतिनियुक्ति पर राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर, अंजू नायक मंत्रालय प्रेस प्रकोष्ठ नवा रायपुर अटलनगर रायपुर, जयंत देवांगन विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी उद्योग मंत्री और सुरेन्द्र कुमार ठाकुर जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर शामिल हैं। ठाकुर की नवीन पदस्थापना (DPR Promotion Transfer) जनसंपर्क संचालनालय रायपुर की गई है।
सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नत अधिकारियों में सुरेन्द्र शुक्ला जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव नवीन पदस्थापना यथावत, सौरभ शर्मा, नसीम अहमद खान,मनराखन मरकाम, संतकुमार चन्द्राकर, प्रेमलाल पटेल, लक्ष्मीकांत कोसरिया और मुन्नालाल चौधरी जनसंपर्क संचालनालय रायपुर शामिल हैं, पदोन्नति के बाद इन सभी अधिकारियों की नवीन पदस्थापना (DPR Promotion Transfer) जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में यथावत है।
इसी प्रकार चन्द्रशेखर कश्यप जिला जनसंपर्क कार्यालय बस्तर (जगदलपुर), रंजीत पुजारी जिला जनसंपर्क कार्यालय दंतेवाड़ा, दर्शन सिंह सिदार जिला जनसंपर्क कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा इन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना यथावत है। राजेश श्रीवास उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नवा रायपुर नवीन पदस्थापना यथावत, नितिन शर्मा, प्रतिनियुक्ति पर प्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय, नवीन पदस्थापना उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नवा रायपुर, अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय, श्रुति ठाकुर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर शामिल हैं। ठाकुर की नवीन पदस्थापना जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर की गई है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा 5 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। स्थानांतरण के बाद सुजीत कुमार सिंह सहायक संचालक जनसंपर्क संचालनालय रायपुर को जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली, सुनील कुमार सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को संबद्धता समाप्त कर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर, ताराशंकर सिन्हा सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर, राजेश कुमार नेताम सहायक सूचना अधिकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद को जिला जनसंपर्क कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और देवेन्द्र कुमार सोरी सहायक सूचना अधिकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर को जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर पदस्थ (DPR Promotion Transfer) किया गया है।