Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिहार के दरभंगा के एक डॉक्टर (Doctor Death) की मौत हो गई। वे अपने परिवार के साथ दरभंगा एक्सप्रेस में गोंदिया से परिवार के साथ सवार हुए थे। तभी अचानक उनकी तबीतय बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। GRP इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रोहित साहू मूलत: बिहार के दरभंगा के रहने वाले थे और मेडिकल प्रेक्टिशनर डॉक्टर (Doctor Death) थे। वे परिवार सहित महाराष्ट्र के गोंदिया में रहते थे। बीते शुक्रवार की शाम डॉक्टर साहू अपनी पत्नी रेणु साहू और बच्चे को लेकर गोंदिया से दरभंगा एक्सप्रेस में अपने गृहग्राम जाने के लिए रवाना हुए थे।
ट्रेन में हुई बेचेनी, बिलासपुर में मौत :बताया जा रहा है कि ट्रेन रायपुर से निकली, तब डॉक्टर साहू को बेचेनी होने लगी। उनकी हालत देखकर पत्नी रेणी साहू ने टीटीई के माध्यम से मेडिकल सुविधा मुहैया कराने कहा। तब टीटीई ने बिलासपुर पहुंचने की बात कही। बिलासपुर स्टेशन पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, तब तक उनकी मौत (Doctor Death) हो चुकी थी। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई है।
PM के बाद शव ले गए परिजन : रात में उनके शव को अस्पताल में रखा गया था। इस घटना की जानकारी GRP को दी गई। शनिवार को GRP ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद दोपहर में परिजन उनके शव को लेकर दरभंगा के लिए रवाना हो गए। GRP ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर डॉक्टर की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।