Diesel Tanker Accident : डीजल टैंकर पलटा, भीषण आग से मचा हड़कंप, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

3 Min Read
Diesel Tanker Accident

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में शनिवार दोपहर एक डीजल टैंकर (Diesel Tanker Accident) के पलटने से भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। यह घटना लवन-खरतोरा मार्ग पर ओडान सेमरिया के पास करीब 4 बजे हुई। खबर है कि एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में टैंकर ड्राइवर ने वाहन का नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद टैंकर पलट गया और उसमें तुरंत भीषण आग लग गई। आग इतनी तीव्र थी कि आस-पास का कोई भी व्यक्ति घटनास्थल के निकट नहीं पहुंच सका। सौभाग्य से, ड्राइवर समय से खुद को बाहर निकालने में सफल रहा और हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग की लपटें आसमान को छूने लगीं और मीलों दूर से धुआं नजर आया। आग की तीव्रता के कारण अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को भी initially घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम दीपक निकुंज तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। उन्होंने तुरंत अतिरिक्त अग्निशमन गाड़ियां बुलाईं। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। टैंकर में इंडियन ऑयल कंपनी का 12,000 लीटर डीजल था, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 12 लाख रुपये है, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। टैंकर भी बुरी तरह नष्ट हो गया है।

एसडीएम दीपक निकुंज ने दी जानकारी

घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम पलारी, दीपक निकुंज ने बताया, “यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। टैंकर (Diesel Tanker Accident) ड्राइवर ब्रह्मानंद सिंह ने संभवतः जान बचाने के लिए अचानक स्टेयरिंग घुमाया, जिससे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से तुरंत खुद को बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई, हालांकि उन्हें कुछ चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर है। हादसे के बाद मार्ग को घंटों के लिए बंद करना पड़ा, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। जेसीबी की मदद से टैंकर के मलबे को सड़क से हटाया जा रहा है। आग से सड़क किनारे के कई पेड़ भी झुलस गए हैं।”

पुलिस जांच में जुटी Diesel Tanker Accident

वहीं, एसडीओपी निधि नाग ने बताया कि ड्राइवर फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। जैसे ही उनकी हालत बेहतर होगी, उनसे पूछताछ करके यह पता लगाया जाएगा कि वे डीजल कहां ले जा रहे थे और हादसे की सही वजह क्या थी। पुलिस उस बाइक सवार का भी पता लगा रही है, जिसे बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ। घटनास्थल से बाइक सवार की बाइक और चप्पलें बरामद हुई हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading