CG Dhan Kharidi News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को कृषि, खाद्य, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में छूटे हुए किसानों का एग्रीस्टेक पंजीयन और आगामी खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Dhan Kharidi News) की तैयारी की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी किसानों का पंजीयन समय पर पूरा हो और खरीदी केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इसे भी पढ़ें : NHM कर्मचारियों ने खून से लिखा सरकार को पत्र, पिछले 20 दिन से हड़ताल में, दो दिन पहले सामूहिक रूप से दे चुके है इस्तीफा
कलेक्टर ने बताया कि अब तक सर्वाधिक किसानों का पंजीयन बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुआ है। फिर भी कुछ किसान एग्रीस्टेक पंजीयन से छूटे हुए हैं। इनमें नगरीय निकाय क्षेत्र के किसान, अन्य राज्यों में पंजीकृत किसान और वनाधिकार पत्र धारक किसान शामिल हैं। कलेक्टर ने समितिवार पंजीयन सुनिश्चित कराने को कहा ताकि कोई भी किसान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Dhan Kharidi News) से वंचित न रहे।
उन्होंने खरीफ सीजन के लिए तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि समितियों और संग्रहण केंद्रों पर धान खरीदी (Dhan Kharidi News) की प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू होनी चाहिए। इसके लिए किसानों को टोकन वितरण, पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था और तौल मशीन जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। कलेक्टर ने विशेष तौर पर कहा कि धान उठाव और परिवहन व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि इस बार जिले में लगभग 39 नए खरीदी केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। इन नए केंद्रों पर भी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Dhan Kharidi News) की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और जवाबदेह होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर किसानों को असुविधा न हो, इसके लिए नियमित निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि तय समय सीमा में सभी किसानों का पंजीयन पूरा कर लिया जाएगा और खरीदी केंद्रों की सभी तैयारियां दुरुस्त कर दी जाएंगी।