Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजDepartments Of Ministers Decided : छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग तय, ओपी संभालेंगे...

Departments Of Ministers Decided : छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग तय, ओपी संभालेंगे वित्त विभाग

Departments Of Ministers Decided In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 9 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद विभागों के बंटवारे का इंतजार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को विभागों (Departments Of Ministers Decided) का बंटवारा कर दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने बंद लिफाफे में मंत्रियों के विभागों की लिस्ट गवर्नर हाउस भेजी थी। इसे राज्यपाल ने साइन कर सामान्य प्रशासन विभाग को भिजवा दिया था।

शुक्रवार देर शाम मंत्रियों के विभागों की अधिसूचना जारी कर दी गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद के पास जनसंपर्क, खनिज, ऊर्जा और परिवहन विभाग अपने पास रखा है। वहीं डिप्टी सीएम अरूण साव को पीडब्ल्यूडी और पीएचई विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह विभाग का जिम्मा मिला है। सबसे बड़ी जिम्मेदारी पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को सौंपी गई है, उन्हें वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मिला है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब तक विभागों का बंटवारा नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ था। राजनीतिक पंडित मान रहे थे कि विभागों के आवंटन नहीं होने से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर दोतरफ ा दबाव बना हुआ है। एक ओर विपक्ष उन पर निर्णय नहीं ले पाने की बात कह कर दबाव बना रहा है दूसरी ओर रमन सिंह की सरकार में मंत्री रहे पार्टी के कद्दावर नेताओं और कई मौजूदा विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से उनके समर्थकों का दबाव था।

दिल्ली में ही तय हुआ मंत्रियों का विभाग : साय कैबिनेट में किसी क्या जिम्मेदारी दी गई है, इसका अंतिम फैसला दिल्ली में ही हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। इसे लेकर शपथ ग्रहण के अगले दिन 23 दिसंबर को सीएम साय ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बीजेपी के दोनों सुप्रीम लीडर्स की सूची पर मुहर लगने के बाद ही मंत्रियों के विभाग तय किए गए।

विभागीय अफसर भी कर रहे थे इंतजार : छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपने घोषणा-पत्र को पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए मिशन-100 की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार की 100 दिनों की कार्ययोजना निर्धारित कर दी गई है। मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं होने की वजह से अधिकारी भी विभागीय कार्यों के लिए दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे थे। अब मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद वे भी राहत की सांस ले रहे।

साय कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
मंत्रियों के नामविभाग
विष्णुदेव साय (मुख्यमंत्री)सामान्य प्रशासन, खनिज संसाधन, ऊर्जा, जन संपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन, अन्य विभाग जो किसी मंत्री के पास न हों
अरुण साव (डिप्टी सीएम)लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन
विजय शर्मा (डिप्टी सीएम)गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
बृजमोहन अग्रवालस्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति
राम विचार नेतामआदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कृषि कल्याण
दयालदास बघेलखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
केदार कश्यपवन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता
लखनलाल देवांगनवाणिज्य, उद्योग एवं श्रम
श्याम बिहारी जायसवाललोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन
ओपी चौधरीवित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
लक्ष्मी राजवाड़ेमहिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
टंकराम वर्माखेल-कूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन