Chhattisgarh News : बिना टेंडर के 36 करोड़ की खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ के चार डीईओ को निलंबित (Deo Suspended) कर दिया है। विधानसभा में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इन अफसरों को सस्पेंड करने की घोषणा की है। जिन जिला शिक्षाधिकारियों को निलंबित किया गया है। इनमें सूरजपुर के तत्कालीन डीईओ विनोद राय, मुंगेली के तत्कालीन डीईओ पी एस अल्मा, बस्तर के तत्कालीन डीईओ प्रमोद ठाकुर और बीजापुर के तत्कालीन डीईओ राजेश मिश्रा शामिल हैं।
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में बिना टेंडर के खरीदी का मामला उठाया था। धरमलाल कौशिक के सवालों पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वीकार किया कि पांच जिलों में नियमानुसार कोरोना काल के समय खरीदी की गई है। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की गई है।
उन्होंने यह भी स्वीकार की इसमें भंडारण क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था उसकी जांच की गई थी। एक जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया गया है दो पर जांच चल रही है बचे हुए 4 जिलों के शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है। उन्होंने सूरजपुर, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड (Deo Suspended) करने की घोषणा की।