Sarangarh-BilaigarhHealth News

Sarangarh CHC : सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र को जिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग

Sarangarh News : सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh CHC) जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने शनिवार को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से मुलाकात कर सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की और विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र (Sarangarh CHC) को जिला अस्पताल का दर्जा देकर उन्नयन करने, स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, सोनोग्राफी मशीन के लिए आपपरेटर व लैब टेक्नीशियन की भर्ती, ब्लड डोनेशन से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता, और रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती की मांग की गई।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सारंगढ़ (Sarangarh CHC) एक अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग बहुल इलाका है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव लंबे समय से बना हुआ है। ऐसे में आमजन को प्राथमिक और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे शीघ्र ही सारंगढ़ का दौरा करेंगे और प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य संचालक प्रियंका शुक्ला से भी विस्तार से चर्चा हुई। इस मुलाकात में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजेश अग्रवाल व अधिवक्ता दीपक तिवारी भी पांडेय के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button