Muntjac Deer vs Rhino : एक चिड़ियाघर से सामने आया यह हैरान करने वाला वीडियो (Deer vs Rhino Viral Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नन्हा हिरण बिना डरे विशालकाय गैंडे से भिड़ता नजर आ रहा है। जिसने भी यह अनोखी लड़ाई देखी, वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह सका। इंटरनेट पर यह जोड़ी चर्चा का विषय बन गई है।
रॉयटर्स के अनुसार, यह वीडियो (Deer vs Rhino Viral Video) इसी महीने पोलैंड के व्रोकला चिड़ियाघर में रिकॉर्ड किया गया है, जो राजधानी वारसॉ से लगभग 190 मील पश्चिम में स्थित है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महज 17 किलो वजनी मुंटजैक हिरण, जिसका नाम ‘मुंटजैक डैड’ बताया गया है, पूरे आत्मविश्वास के साथ 1660 किलो की मादा गैंडे ‘मारूसिया’ के सामने डटा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इतने भारी-भरकम गैंडे के सामने भी हिरण बिल्कुल नहीं डरता।
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Organic Farming : जैविक खेती की ओर बढ़ा किसानों का रुझान, प्राकृतिक खेती से मिल रहा भरपूर लाभ
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चिड़ियाघर प्रशासन ने 8 जनवरी को फेसबुक पोस्ट (Deer vs Rhino Viral Video) के जरिए बताया कि यह छोटा हिरण अपने साथी की रक्षा कर रहा था। इसी वजह से उसने सौम्य स्वभाव वाली गैंडे मारूसिया से सीधी भिड़ंत कर ली।
चिड़ियाघर कर्मचारियों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि शायद दोनों में से किसी एक ने खुद को आईने में देखना भूल गया था, वरना कौन सोच सकता था कि इतने छोटे से शरीर में इतना बड़ा योद्धा छिपा होगा।
इसे भी पढ़ें : Police Commissioner Raipur : पहले पुलिस कमिश्नर पद के लिए संजीव शुक्ला, बीएन मीणा और दीपक झा सबसे आगे
वीडियो (Deer vs Rhino Viral Video) में साफ दिखता है कि नन्हा हिरण बार-बार दौड़कर अपने छोटे सींगों से गैंडे को सिर से टक्कर मारता है। शुरुआत में गैंडा अपनी जगह पर खड़ा रहता है, लेकिन लगातार हमलों के बाद वह पीछे हटने लगता है। कुछ मौकों पर गैंडे ने अड़ने की कोशिश भी की, लेकिन हिरण जरा भी नहीं डरा। उल्टा वह और आक्रामक होकर दोबारा गैंडे से भिड़ा और आखिरकार उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
इसे भी पढ़ें : Open School Exam Schedule 2026 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2026 की समय-सारिणी घोषित
यह वीडियो (Deer vs Rhino Viral Video) सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। यूजर्स इसे साहस, जुझारूपन और निडरता का प्रतीक बता रहे हैं। छोटा सा हिरण और विशालकाय गैंडा—इस अनोखी भिड़ंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हौसला वजन नहीं देखता।










