CSK vs PBKS : CSK प्लेऑफ से बाहर, श्रेयस की पारी और चहल की हैट्रिक से पंजाब की धमाकेदार जीत

By admin
3 Min Read
CSK vs PBKS
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) को 4 विकेट से हराकर न केवल एक रोमांचक जीत दर्ज की, बल्कि चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी पूरी तरह खत्म कर दिया। इस रोमांचक मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक सबसे बड़े आकर्षण रहे।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत लड़खड़ाती रही। तीसरे ओवर में शेख रसीद (11 रन) और अगले ओवर में आयुष म्हात्रे (7 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन वह भी छठे ओवर में 17 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद सैम करन और डेवाल्ड ब्रेविस ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। ब्रेविस ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि सैम करन ने 47 गेंदों में 88 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके जड़े। शिवम दुबे के साथ उन्होंने 46 रन की अहम साझेदारी की। अंत में एमएस धोनी ने 11 रन बनाए, लेकिन चहल के 19वें ओवर में हैट्रिक के चलते चेन्नई की पारी 190 रन पर सिमट गई।

चहल की हैट्रिक: पलटा मैच का मोमेंटम (CSK vs PBKS

युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर में कुल 5 विकेट चटकाए, जिनमें 19वें ओवर में हैट्रिक शामिल थी। इस ओवर में उन्होंने चार विकेट लिए और चेन्नई के मिडिल और लोअर ऑर्डर को पूरी तरह बिखेर दिया।

श्रेयस की कप्तानी पारी ने किया कमाल (CSK vs PBKS

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत ठोस रही। ओपनर प्रियांश आर्य (23 रन) और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। पांचवें ओवर में प्रियांश आउट हुए, लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने पारी को आक्रामक रुख दिया।

प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 54 रन बनाए और टीम को 13वें ओवर तक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और 42 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार कप्तानी पारी खेली। उनके आउट होने से पहले ही पंजाब जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। आखिरी ओवर में पंजाब ने 4 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

चेन्नई की हार के साथ खत्म हुआ सफर (CSK vs PBKS

इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की दौड़ समाप्त हो गई है, जबकि पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में अहम दो अंक हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चहल की हैट्रिक और अय्यर की कप्तानी पारी इस मैच को लंबे समय तक यादगार बनाए रखेगी।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article