Durg News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. कई ऐसे तस्वीरें भी निकल कर सामने आ रही है जिसमें लोग नदी और नाला पार करते समय डूब गए हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो दुर्ग (Durg) से आया है जहां पर एक युवक उफनते नाला को पार करते समय मोटरसाइकिल समेत बह (Crossing The Overflowing Drain) गया. हालांकि युवक को तैरना आता था इसलिए बाहर आ गया है. वही उसका मोटरसाइकिल नाले से दूर जाकर मिला.
इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि युवक धीरे-धीरे नाले की तेज धार में मोटरसाइकिल सहित बहता चला गया. हालांकि युवक को तैरना आता था इस वजह से वह नाले से बाहर आ गया. लेकिन उसकी मोटरसाइकिल नाले में बह गई. जब नाला का पानी कम हुआ तब कई मीटर दूर बहे युवक की मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक, चोरहा गांव निवासी युवक किसी काम से जजंगिरी दादर गया था। वहां से लौटने के दौरान रास्ते में उफान पर होने के कारण नाला तेज बहाव (Crossing The Overflowing Drain) में सड़क के ऊपर से बह रहा था। युवक ने उफनते नाले को देखने के बाद भी बाइक से सड़क पार करने का प्रयास शुरू कर दिया। जैसे ही वह सड़क के बीच में पहुंचा, पानी के तेज बहाव में बाइक फंस गई। इसके बाद वह काफी देर तक संभलने का प्रयास करता रहा, लेकिन फिर बाइक सहित नाले में बह गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।