क्राइमगरियाबंद

CRIME NEWS : बेटियों व पत्नी को मेले में घूमाया फिर घर छोड़ा उसके बाद सरकारी क्वार्टर में आकर एसडीओ ने लगा ली फांसी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आरईएस विभाग के एक एसडीओ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एसडीओ ने किन कारणों से आत्महत्या इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद जिले के फिं गेश्वर जनपद कार्यालय में लाल बहादुर सिंह एसडीओ के पद पर पदस्थ थे। करीब तीन महीने पहले ही उनकी यहां पोस्टिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि वे यहां सरकारी क्र्वाटर में अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते थे। इन दिनों गरियाबंद जिले के राजीम में माघ पुन्नी मेला चल रहा है। जहां शनिवार व रविवार रात को एसडीओ ने अपनी बीवी व बेटियों को मेला घुमाया था। फि र रविवार को उन्होंने अपने परिवार को भिलाई पहुंचा दिया, जहां के वे रहने वाले थे। रविवार को ही वे वापस फिं गेश्वर लौट आए। सोमवार को उन्होंने दिनभर ऑफि स में काम किया। पत्नी से उनकी आखिरी बातचीत सोमवार शाम साढ़े 4 बजे हुई थी। इसके बाद शाम में ड्यूटी के बाद वे वापस अपने सरकारी आवास आ गए। इधर परिवार वालों ने उनसे लगातार फोन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इससे घबराए परिजन मंगलवार सुबह भिलाई से फिंगेश्वर पहुंचे। जब परिजन फिंगेश्वर स्थित घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं खुला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिंगेश्वर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा। अंदर उन्हें अधिकारी राघवेंद्र बहादुर सिंह की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। शव को फांसी से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button