Cooperative Society Fertilizer Crisis : “सहकारी समितियों में संकट! ना केसीसी मिल रही, ना खाद-बीज, खाली हाथ लौटे किसानों को मिला ‘पंजा’ का साथ”

सहकारी समितियों में केसीसी, खाद और धान बीज की कमी से किसानों को भारी परेशानी हो रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा और तुरंत आपूर्ति व राहत की मांग की।

3 Min Read
Cooperative Society Fertilizer Crisis
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

गजानंद निषाद, Baramkela News : किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहकारी समितियों (Cooperative Society Fertilizer Crisis) में किसानों को केसीसी, खाद – बीज न मिल पाने को लेकर सहकारी प्रबंधकों को ज्ञापन देकर त्वरित निराकरण करने की मांग की है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत सहकारी समिति बडे़ नवापारा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद पटेल, कांग्रेस कार्यकर्ता महेश डेहरी, कृषक संजय साहा, कृषक बंशीधर पटेल, कृषक रितेश पटेल, कृषक हेमसागर साहू, कृषक वासुदेव पटेल, कृषक रामो यादव सहित दर्जनभर से अधिक किसान पहुंचे थे।

किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि सहकारी समिति (Cooperative Society Fertilizer Crisis) बडे़ नवापारा में कृषि कार्य ऋण वितरण ( केसीसी ) व एन सी एल योजना के तहत किसानों को विलंब से कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

जबकि आषाढ महीने का अंतिम सप्ताह में कृषि कार्य जोरों पर है और किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर सहकारी समिति बडे़ नवापारा के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर केसीसी, डीएपी खाद – धान (Cooperative Society Fertilizer Crisis) बीज दिलाने की मांग की।

इस दौरान ताराचंद पटेल, महेश देहरी, संजय साहा, बंशीधर पटेल, रीतेश पटेल, हेमसागर साहू, बासुदेव पटेल, रामों यादव, श्यामलाल पटेल, सुखलाल पटेल, भगतराम पटेल, टेकराम पटेल, निराकार पटेल, भोलाराम सदावर्ती, मुरीतराम पटेल, मनोज पटेल, अमर कुमार, कमल लोचन यादव, चतुर सिंह, हेमलाल चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

मांग के अनुरुप खाद की आपूर्ति नहीं (Cooperative Society Fertilizer Crisis)

सहकारी समिति साल्हेओना सहित अन्य समितियों में यूरिया, डीएपी रसायनिक खाद की मांग के अनुरुप आपूर्ति नहीं हो पाया है। इसी तरह से सहकारी समिति बडे़ नवापारा में 200 टन यूरिया और 150 टन डीएपी खाद की मांग किया गया था। बडे़ नवापारा में अब तक 76 टन यूरिया और 7 टन डीएपी खाद भेजा गया है। ऐसे में किसानों को जरुरी रसायनिक खाद के लिए भटकना पड़ रहा है।

 

” किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केसीसी व खाद – बीज की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। इन मांगों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
कीर्ति चौहान, प्रबंधक
सेवा सहकारी समिति, बडे़ नवापारा .

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article