Thursday, November 21, 2024
HomeराजनीतिCongress Candidates Decided : आज कांग्रेस की आ सकती है दूसरी सूची,...

Congress Candidates Decided : आज कांग्रेस की आ सकती है दूसरी सूची, 9 विधायकों का टिकट कटना तय!

Chhattisgarh News : आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची (Congress Candidates Decided ) आने की संभावना है। इस सूची में 35 से 40 प्रत्याशियों के नाम होंगे। इसमें कई बड़े बदलाव भी दिख सकते हैं। पहली सूची की तरह इस सूची में भी 8 से 10 विधायकों का टिकट कटना तय माना जा रहा है।

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस सीडब्ल्यूसी उपसमिति की बैठक हुई है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य राष्ट्रीय नेता उपस्थित थे। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए।

पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी बची 60 सीटों (Congress Candidates Decided ) में नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। संभावना है कि कांग्रेस आज अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। इस लिस्ट में कुछ नए नाम सामने आ सकते हैं तो कई सीटों पर कांग्रेस पुराने चेहरों ही दिखेंगे।

कांग्रेस (Congress Candidates Decided ) इस बार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए जिन विधायकों की रिपोर्ट खराब है उनके टिकट काटे जाएंगे, फिलहाल सिफारिश को कम और नेताओं की जमीनी हकीकत को ज्यादा अहमियत दी जा रही है।

इन विधायकों का टिकट खतरे में

विधानसभा सीटविधायक
बिलाईगढ़चंद्रदेव राय
कसडोलशंकुतला साहू
जशपुरविनय भगत
प्रतापपुरडॉ.प्रेमसाय सिंह
रामानुजगंजबृहस्पत सिंह
सिहावालक्ष्मी ध्रुव
गुंडरदेहीकुंवर सिंह
महासमुंदविनोद चंद्राकर
रायपुर उत्तरकुलदीप जुनेजा

इनको मिल सकता है टिकट

विधानसभा सीटसंभावित नाम
जगदलपुरमलकीत सिंह गैदू
रायपुर दक्षिणमहंत रामसुंदर दास
रायपुर पश्चिमविकास उपाध्याय
रायपुर ग्रामीणपंकज शर्मा
रायपुर उत्तरअजीत कुकरेजा
धरसीवांअनीता योगेंद्र शर्मा/देवव्रत नायक
अभनपुरधनेंद्र साहू
बिलाईगढ़कविता लहरे
राजिमअमितेश शुक्ल
कुरूदतारिणी चंद्राकर
धमतरीगुरुमुख सिंह होरा
बसनादेवेंद्र बहादुर सिंह
खल्लारीद्वारिकाधीश यादव
महासमुंदरश्मि चंद्राकर
भिलाईदेवेंद्र यादव
दुर्ग शहरअरुण वोरा
बालोदसंगीता सिन्हा
बिलासपुरशैलेष पांडेय
भरतपुरगुलाब कमरो
धरमजयगढ़लालजीत​ सिंह
कोटाअटल श्रीवास्तव
बैकुंठपुरअंबिका सिंहदेव