Wednesday, October 16, 2024
Homeक्राइमCMO Arrest : गुमास्ता लाइसेंस बनाने मांगी 25 हजार, 20 में बनी...

CMO Arrest : गुमास्ता लाइसेंस बनाने मांगी 25 हजार, 20 में बनी सहमति, 10 हजार लेते सीएमओ को एसीबी ने पकड़ा

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एसीबी की टीम ने मंगलवार को किरोड़ीमल नगर पंचायत में छापा मारकर सीएमओ को रिश्वत (CMO Arrest) लेते पकड़ा है। एंटी करप्शन की टीम को देखकर सीएमओ रामायण प्रसाद पांडे ने रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंक दिए। जिसे जब्त कर लिया गया है।

दरअसल, आजाद चौक निवासी शिकायतकर्ता वरूण सिंह ने एक मकान में व्यवसाय चलाने की अनुमति मांगी थी। उसने बताया कि, वो एमएस भवानी ट्रेडर्स का संचालन कर रहा है। जिसमें कई कंपनी का उत्पाद बेचता है।

इस फ्रेंचाइजी को संचालित करने के लिए गुमास्ता लाइसेंस देने के लिए उसने नगर पंचायत किरोड़ीमल में आवेदन दिया था, लेकिन लाइसेंस देने के बदले में सीएमओ रामायण प्रसाद पांडेय ने 25000 रुपए की डिमांड की। वो रिश्वत की राशि नहीं देना चाहता था। 1 अक्टूबर को वरूण सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर से कर दी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा (CMO Arrest)

एसीबी की टीम ने जांच में शिकायत सही पाया। उसके बाद उसे मोलभाव के लिए भेजा गया। तो 20 हजार में सीएमओ और वरूण के बीच सहमति बनी। मंगलवार को पहली किस्त 10 हजार लेते सीएमओ रामायण प्रसाद पांडे को टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

एसीबी को देख पैसे फेंक दिया

एंटी करप्शन की टीम को देखकर सीएमओ रामायण प्रसाद पांडे ने रिश्वत के 10 हजार रुपए को फेंक दिया। जिसे एसीबी की टीम ने बरामद कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 7पीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।