Friday, September 13, 2024
HomeराजनीतिCM Vs BJP : सीएम के पीएम को पत्र लिखने पर सियासत…....

CM Vs BJP : सीएम के पीएम को पत्र लिखने पर सियासत…. बीजेपी बोली-चला-चली की बेला में जनता को बरगलाने में लगे

Chhattisgarh Politics News : मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Vs BJP) ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पीएम आवास और केंद्रांश की राशि देने का अनुरोध किया है। इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पीएम को लिखे पत्र को शर्मनाक और ओछे राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह तो मान ही लिया है कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों को आवास नहीं दिया।

गरीबों का आवास छीनकर अपने राजनीतिक ओछेपन का प्रदर्शन किया था कि इस योजना में ‘प्रधानमंत्रीÓ शब्द जुड़ा है, इसलिए इसका पूरा पैसा प्रधानमंत्री दें। प्रधानमंत्री आवास का केन्द्रांश लौटा देने वाले मुख्यमंत्री बघेल (CM Vs BJP) अब केंद्र द्वारा राशि वापस ले लिए जाने का नया झूठ फैला रहे हैं और अपनी चला-चली की बेला में पत्र लिखकर प्रदेश की जनता को बरगलाने में लगे हैं। अपने पूरे कार्यकाल में चिठ्ठियां लिखकर अपने नकारापन का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोडऩे और अनर्गल प्रलाप करने के अलावा सरकार ने कुछ भी नहीं किया।

पीएम को पत्र लिखने के बजाय मुख्यमंत्री अगर केंद्र सरकार और अपने ही मंत्री के लिखे पत्रों पर गौर कर लेते तो प्रदेश के गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत होती। मुख्यमंत्री को तीन केन्द्रीय मंत्रियों ने पत्र लिखकर पीएम आवास की स्वीकृति के लिए कहा था। 01 सितंबर 2021 को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (CM Vs BJP) ने, 15 सितम्बर 2021 को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एवं 22 अगस्त 2022 को गया प्रसाद ने खत लिखकर प्रधानमंत्री आवास के विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था।

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री बघेल के खुद के मंत्री टीएस सिंहदेव (CM Vs BJP) ने 16 जुलाई 2022 को खत लिखकर प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए अपने उस विभाग से इस्तीफ ा भी दिया था। मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार की अंतिम विदाई की बेला में किसलिए प्रधानमंत्री को खत लिख रहे हैं? प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी आखिरी साँसें गिन रही है और मुख्यमंत्री चाहे जितने पैंतरे आजमा लें, अब प्रदेश की जनता भूपेश बघेल के भ्रमजाल में नहीं आने वाली है।