Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक क्लर्क का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। नायब तहसीलदार के कोर्ट में पोस्टेड स्टेनो टाइपिस्ट एक किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल कलेक्टर ने उसे सस्पेंड (Clerk Suspended) कर दिया है।
बिल्हा एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार विनीता शर्मा के स्टेनो टाइपिस्ट जगन्नाथ धुरी (Clerk Suspended) के पास गांव का एक किसान ऋण पुस्तिका बनवाने गया था। उसने किसान से पैसों की मांग की, जिसके बाद किसान ने उसे पैसे दिए, तब वह पर्ची बनवा कर नायब तहसीलदार से हस्ताक्षर कराने की बात कही।
इस दौरान किसान के साथ गए युवक ने पैसे देने का वीडियो बना लिया। शिकायत होने और वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल कलेक्टर ने स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन (Clerk Suspended) अवधि में उसका मुख्यालय तखतपुर रहेगा और उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। मामला करीब 15 दिन पहले का बताया जा रहा है। इसका वीडियो अब सामने आया तो कलेक्टर सौरभ कुुमार के निर्देश पर एडिशनल कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
इस अवैध वसूली के खेल में नायब तहसीलदार के मिलीभगत होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार बिना पैसे के किसी भी फ ाइल में हस्ताक्षर नहीं करतीं। पीडि़त किसान को क्लर्क ने बताया कि साइन कराने के लिए उन्हें पैसा देना पड़ता है। बाकी उनके खुद के लिए भी चाहिए रहता है। आरोप है कि इस तरह से अवैध वसूली का काम लंबे समय से चल रहा था।