Chhattisgarh Weather Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी आंधी-तूफान और बिजली गिरने का खतरा

By admin
3 Min Read
Chhattisgarh Weather Alert

भारतीय मौसम विभाग (IMD Raipur) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए ताजा (Chhattisgarh Weather Alert) जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक राज्य के दक्षिण और उत्तरी हिस्सों में अगले कुछ घंटों के दौरान मौसम अचानक बिगड़ सकता है। खासकर बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

कहां होगा सबसे ज्यादा खतरा

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने चेतावनी दी है कि सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों में तेज आंधी-तूफान (Severe Thunderstorm) आने की संभावना है। यहां 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और साथ ही बिजली गिरने का गंभीर खतरा भी बना रहेगा।

किन जिलों में होगी मध्यम बारिश और गरज-चमक

इसके अलावा उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजनांदगांव, गरियाबंद, बलौदा बाजार और महासमुंद जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा और 30-40 kmph की रफ्तार से आंधी चलने का पूर्वानुमान है।

हल्की बारिश वाले जिले

हल्की बारिश की संभावना बलोद, कवर्धा, दुर्ग, जशपुर, सुरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में जताई गई है। यहां छिटपुट बूंदाबांदी और बादल छाए रहेंगे।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

IMD रायपुर ने आम नागरिकों, किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खुले स्थानों पर खड़े न हों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास पनाह न लें। बिजली गिरने के दौरान मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल भी खतरे से खाली नहीं है।

28fb0841 e951 4bde 82cb 26b012bc9957

लोगों को सतर्क रहने की अपील Chhattisgarh Weather Alert

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में 60 से 80 kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उत्तर बस्तर, रायगढ़, बिलासपुर और सरगुजा क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होगी, जबकि दुर्ग, जशपुर और कोरिया जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। किसानों और ग्रामीणों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading