Chhattisgarh Weather Alert : किसानों को मिलेगी राहत! रायपुर, रायगढ़, गरियाबंद समेत इन जिलों में में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

By admin
4 Min Read
Chhattisgarh Weather Alert
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Chhattisgarh Rain Forecast : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) रायपुर ने छत्तीसगढ़ के लिए आंधी-बारिश (Chhattisgarh Weather Alert) और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 16 अगस्त की रात 9:04 बजे से 17 अगस्त की मध्यरात्रि 12:05 बजे तक के लिए मान्य है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

जारी बुलेटिन के अनुसार बस्तर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इनमें बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा सु्कमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की गरज-चमक और बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को बिजली गिरने के दौरान पेड़ों के नीचे और खुले स्थानों पर खड़े होने से बचने की अपील की है। साथ ही खेतों में काम कर रहे किसानों और ग्रामीण इलाकों के निवासियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

अधिकारियों ने कहा है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखें। विभाग का कहना है कि यह अलर्ट लोगों की सुरक्षा के लिए जारी किया गया है और प्रशासन भी एहतियाती कदम उठा रहा है। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता के चलते आने वाले दिनों में भी कई हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है।

Chhattisgarh Weather Alert  बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 18 अगस्त 2025 के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य हिस्से में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत

के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम की नियमित जानकारी लेते रहने की सलाह दी है।

Chhattisgarh Weather Alert एक सप्ताह तक रहेगी बारिश की स्थिति

18 अगस्त 2025 के आसपास बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव क्षेत्र छत्तीसगढ़ के लिए नया बारिश का दौर लेकर आ सकता है। मौसम विभाग रायपुर ने बताया कि इस सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले हफ्ते के मध्य तक राज्य में मध्यम से भारी बारिश की स्थिति बनेगी। इससे जहां किसानों की खरीफ फसलों को लाभ मिलेगा, वहीं निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। विभाग ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article