TET26 Exam Date : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 (Chhattisgarh TET 2026) आगामी 1 फरवरी 2026 को राज्य के 20 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें राज्य के 33 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। व्यापम ने परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं और इनके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।
व्यापमं के अनुसार, प्रथम पाली (प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन हेतु) में करीब 1 लाख 19 हजार अभ्यर्थी, जबकि द्वितीय पाली (माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन हेतु) में लगभग 2 लाख 05 हजार अभ्यर्थी (Chhattisgarh TET 2026) परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 20 जिलों में आयोजित की जा रही है, लेकिन इसमें पूरे राज्य से अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।
(Chhattisgarh TET 2026) परीक्षा केंद्र से जुड़ी अहम हिदायतें
व्यापमं (Chhattisgarh TET 2026) ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी परीक्षा के एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन अनिवार्य रूप से कर लें, ताकि परीक्षा दिवस किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, ताकि फ्रिस्किंग और फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
30 मिनट पहले बंद होगा मुख्य द्वार
व्यापमं (Chhattisgarh TET 2026) के निर्देशानुसार, परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी, इसलिए मुख्य द्वार सुबह 9.00 बजे बंद होगा।
द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से प्रारंभ होगी, अतः मुख्य द्वार 2.30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
ड्रेस कोड और प्रतिबंध
अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र आना अनिवार्य है।
काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, गैरून, बैगनी और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित रहेगा।
केवल बिना पॉकेट का साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति होगी, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर जांच करानी होगी।
धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा।
अतिरिक्त सुरक्षा जांच के बाद ही ऐसी पोशाक की अनुमति दी जाएगी।
(Chhattisgarh TET 2026) क्या ले जाना वर्जित
परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी और कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित रहेगा। व्यापमं ने चेतावनी दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी। परीक्षार्थी केवल काले या नीले बॉल पॉइंट पेन ही साथ लाएं।










