Thursday, November 21, 2024
Homeशिक्षाChhattisgarh Teacher Protest : छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज...

Chhattisgarh Teacher Protest : छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर, जानिए वजह

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के करीब 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय हड़ताल (Chhattisgarh Teacher Protest) पर हैं। वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति, पेंशन समेत अपनी मांगों को लेकर शिक्षक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे। वहीं शिक्षकों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले यह प्रदर्शन होगा। मोर्चा के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे के मुताबिक 5 सूत्रीय मांगों को लेकर इससे पहले भी शिक्षक कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। मोदी की गारंटी के तहत जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा करना चाहिए।

यह है पांच सूत्रीय मांगें (Chhattisgarh Teacher Protest)

1. सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए।
2. समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाए।
3. पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें। केंद्र सरकार के 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के सामान 33 साल में पूरे पेंशन के स्थान पर 20 साल में पूरे पेंशन का प्रावधान किया जाए।
4. उच्च न्यायालय बिलासपुर की डबल बेंच ने याचिका पर कहा था कि, सभी पात्र एलबी संवर्ग शिक्षकों के लिए पदोन्नति-समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश किया जाए।
5. शिक्षक और कर्मचारियों को केंद्र के सामान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ / सीजीपीएफ खाते में किया जाए।