Raipur News : छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन विभाग डिजिटल के क्षेत्र एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है। इस बार ट्रेन के तर्ज पर बसों की लोकेशन बताने वाला मार्गदर्शी ऐप (Live location Roadways Buses) तैयार किया है।
इस ऐप को यात्री अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले से डाउनलोड करके बसों की चाल को घर बैठे पता कर सकते हैं। इसके लिए बस नंबर डालना होगा। यात्री बस में ऑनलाइन सीट भी ऐप से बुक करा सकते हैं। ऐप के लांच होते ही यात्रियों को काफी हद तक बस के सफर में राहत मिलेगी। इस एप का लांच एक नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग एक नवंबर को अपना एप लांच करने वाला है। विभाग के इस एप में बस यात्रियों को घर बैठे ही बस के आने-जाने का समय, उसका किराया तथा बस संचालन की रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी। विभाग ने बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस(वीएलटीडी) लगाना भी अनिवार्य कर दिया है। इस डिवाइस में पैनिक बटन भी लगा होगा।
इसकी खासियत यह है कि बस अगर किसी दुर्घटना की शिकार हो जाती है तो तत्काल ही इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि डिवाइस नहीं लगाने वालों पर अब एक नवंबर से कड़ी कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी। इस डिवाइस के लिए अभी प्रदेश में पांच कंपनियां चयनित है और यात्री बसों व स्कूल बसों को इन्हीं कंपनियों के डिवाइस लगवाने है।
वहीं दूसरी ओर इन दिनों परिवहन विभाग प्रदेश के 13 बैरियर को डिजिटल मोड में लाने की तैयारी कर रहा है। विभाग की कोशिश है कि बैरियरों को मानव रहित बनाया जाए।
अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बैरियर में चेकिंग व्यवस्था में हो रही आधुनिकीकरण जांच की सुविधा प्रदेश के बैरियरों में भी लाने की तैयारी है। इसके लिए विभाग बड़ी तेजी के साथ काम कर रहा है। आने वाले कुछ महीनों में ही पाटेकोहरा व एक अन्य चेक पोस्ट का डिजिटल मोड में जाना तय माना जा रहा है।