Sunday, October 13, 2024
HomeकरियरChhattisgarh Job : 105 पदों पर निकली भर्ती, 50 हजार तक मिलेगी...

Chhattisgarh Job : 105 पदों पर निकली भर्ती, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी

Job Vacancy In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने युवाओं को रोजगार (Chhattisgarh Job) का सुनहरा अवसर दे रही है। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार जॉब फेयर किया जाएगा। जॉब फेयर के इस आयोजन में रोजगार दिलाने के लिए 9 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जॉब फेयर किया जाएगा।

 इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, ग्राम चिखली, जिला दुर्ग द्वारा मेडिकल ऑफिसर, डेन्टिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ओ०टी०/एक्स-रे टेक्निशियन, पैथालॉजी लेब, नर्सिंग स्टॉफ, डायलासिस टेक्निशियन, फिल्ड ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन, वाहन चालक, कॉर्पाेरेट मैनेजर, एकाउंटेंट, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्लंबर, नर्सिंग सुपरवाईजर, गार्ड एवं मल्टिपल वर्कर आदि के 105 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

अनुभवी योग्यताधारी आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 50 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी। इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं अनुभव प्रमाण-पत्र तथा ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।