Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (Chhattisgarh Budget 2024) कल सोमवार से शुरू हो रहा है। 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 9 फरवरी को मुख्य बजट पेश किए जाने के संकेत हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट पेश करेंगे।
पिछले 18 साल से वित्त का प्रभार सीएम अपने पास रखते आये हैं, लेकिन 18 साल बाद पूर्व आईएएस व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली है। राज्य में वित्त मंत्री बनने वाले वे तीसरे विधायक हैं। इससे पहले वित्त मंत्री के रूप में पहली बार कोरिया के राजा रामचंद्र सिंहदेव ने बजट पेश किया था। वे राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी के शासन काल में वित्त मंत्री थे।
सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र (Chhattisgarh Budget 2024) में 5 फरवरी से 1 मार्च के बीच कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र के लिए विधायकों ने सौ से अधिक ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी हैं। सत्र के दौरान महालेखाकार की रिपोर्ट भी प्रस्तुत होगी। यह पिछली सरकार के 2022-23 के आय व्यय का लेखा जोखा होगा। 9 फरवरी को बजट पेश होने से पहले 7 और 8 फरवरी को सदन के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
Shweta Tiwari Black Saree : ब्लैक साड़ी पहन श्वेता तिवारी ने दिखाए कातिल अदाएं
मुख्य बजट (Chhattisgarh Budget 2024) से पहले वे चालू वित्तीय वर्ष के लिए 6 फरवरी को अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। साय सरकार पहली बार मंगलवार को प्रश्नकाल का सामना करेगी। बजट सत्र के लिए 2310 सवाल लगे हैं। विधायकों ने इस बार ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन सवाल लगाए हैं। इसमें 2206 सवाल ऑनलाइन लगाए गए हैं, जबकि केवल 104 सवाल ऑफलाइन लगे हैं। ऑफलाइन लगाए गए सवालों में 54 तारांकित और 50 अतारांकित हैं।
बजट सत्र के लिए पिछली सरकार में दो बार 2300 से ज्यादा सवाल लगे थे। मार्च 2020 के सत्र के लिए सर्वाधिक 3345 सवाल लगे थे जबकि मार्च 2021 के सत्र के लिए 2904 सवाल लगे थे। जबकि सबसे कम सवाल मार्च 2022 के सत्र में लगे थे। उस साल विधायकों ने केवल 1682 सवाल लगाए थे।
MonaLisa Gowns Look : मोनालिसा ने थाई-हाई स्लिट गाउन में दिए सेक्सी पोज