Cherry Tomato Farming At Home : घर पर खुद उगाएं रसदार चेरी टमाटर, स्वाद और सेहत दोनों पाएं

By admin
3 Min Read
Cherry Tomato Farming At Home

Cherry Tomato Farming At Home : अगर आप अपने घर की बालकनी, छत या खिड़की के पास हरियाली चाहते हैं और ताजगी भरी सब्जियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो (Cherry Tomato Farming at Home) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। छोटे-छोटे लाल और रसदार चेरी टमाटर न सिर्फ देखने में आकर्षक लगते हैं, बल्कि ये सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होते हैं।

चेरी टमाटर उगाने के लिए आपको बड़े खेत या बगीचे की जरूरत नहीं होती। सिर्फ 12–14 इंच का गमला भी पर्याप्त है। ध्यान रहे कि गमले में पानी निकालने के लिए छेद जरूर होना चाहिए, ताकि अतिरिक्त पानी जमा न हो।

Cherry Tomato Farming At Home
Cherry Tomato Farming At Home

चेरी टमाटर के पौधे को रोजाना कम से कम 5–6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए। पानी केवल उतना ही दें जिससे मिट्टी हल्की नमी बनाए रख सके। अगर पानी ज्यादा हो गया तो जड़ें सड़ने लगेंगी और अगर कम दिया तो पौधा कमजोर हो सकता है। इसलिए संतुलन बनाए रखना जरूरी है।

मिट्टी तैयार करते समय उसमें गोबर की खाद, कोकोपीट और थोड़ी रेत मिलाना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे मिट्टी हल्की और पोषक बनती है। सप्ताह में एक बार तरल जैविक खाद (liquid organic fertilizer) देने से पौधा तेजी से बढ़ता है और ज्यादा मात्रा में फल देता है।

बीज बोने का सही समय फरवरी से अप्रैल तक माना जाता है, हालांकि (Cherry Tomato Farming at Home) साल के अन्य महीनों में भी ट्राई किया जा सकता है। बीज 5–10 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं और लगभग 60–70 दिनों में पौधा फल देने लगता है। एक पौधा औसतन 20–40 चेरी टमाटर तक दे सकता है, जो बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं।

Cherry Tomato Farming At Home
Cherry Tomato Farming At Home

चेरी टमाटर में विटामिन C, लाइकोपीन और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने, त्वचा निखारने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि खुद उगाने से आप बाजार में मिलने वाले कैमिकल और कीटनाशक से बचे रहते हैं और हमेशा ताजे, सुरक्षित और हेल्दी टमाटर अपने परिवार को खिला सकते हैं।

इसलिए अगर आप अपने घर की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं और साथ ही ताजगी भरे पोषण से भरपूर फल का आनंद लेना चाहते हैं, तो (Cherry Tomato Farming at Home) आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

Cherry Tomato Farming At Home
Cherry Tomato Farming At Home

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading