Cheap Flower Seeds : मात्र 80 रुपये में घर पर उगाएं रंग-बिरंगे फूल, NSC से ऑनलाइन मंगाएं बेहतरीन बीज

By admin
3 Min Read
Cheap Flower Seeds

अगर आप अपने घर, बालकनी या छत को खूबसूरत फूलों से सजाने का सपना देख रहे हैं, तो अब यह बेहद आसान और किफायती हो गया है। नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) आम लोगों को घर बैठे सस्ते और गुणवत्तापूर्ण फूलों के बीज ऑनलाइन उपलब्ध करा रहा है। खास बात यह है कि मात्र 80 रुपये में आप ऐसे बीज मंगा सकते हैं, जिनसे आपके घर की शोभा कई गुना बढ़ सकती है।

घर में फूल उगाना न केवल वातावरण को सुंदर बनाता है, बल्कि मानसिक सुकून भी देता है। छोटे-छोटे गमलों (Cheap Flower Seeds) में बालकनी या छत पर उगाए गए फूल घर को प्राकृतिक सुंदरता से भर देते हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एनएससी ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर विभिन्न किस्मों के फूलों के बीज उपलब्ध कराए हैं।

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Vegetable Production : सब्जी उत्पादन में छत्तीसगढ़ ने पकड़ी रफ्तार, ड्रिप-स्प्रिंकलर से बदली किसानों की तस्वीर

एनएससी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जानकारी साझा की है कि लोग अपने बगीचे या घर में Dahlia Unwins Hybrid Mix जैसे आकर्षक फूल (Cheap Flower Seeds) आसानी से उगा सकते हैं। इस फूल के 3 ग्राम बीज का पैक एनएससी के ऑनलाइन स्टोर पर केवल 80 रुपये में उपलब्ध है।

माय स्टोर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह फूल बगीचे की क्यारियों के लिए बेहद उपयुक्त हैं और लंबे समय तक टिकने वाले सुंदर फूल (Cheap Flower Seeds) देते हैं, जिन्हें फूलदान में भी सजाया जा सकता है। यह बीज NSC Dahlia Unwins Hybrid Mix Flower Seed नाम से उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें : RTE Admission Process Change : आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब नर्सरी नहीं पहली कक्षा से ही मिलेगा दाखिला

ध्यान देने वाली बात यह है कि माय स्टोर की शर्तों के अनुसार ये बीज (Cheap Flower Seeds) न तो कैंसलेबल हैं और न ही रिटर्नेबल। इसलिए ऑर्डर करने से पहले पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ लेना जरूरी है। कम कीमत, भरोसेमंद गुणवत्ता और ऑनलाइन सुविधा के चलते एनएससी के ये फूलों के बीज बागवानी प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहे हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading