राजनीति

Chalbo Gauthan Kholbo Pol : 19 लाख की लागत से बने गौठान में भाजपाइयों को मवेशी नहीं शराबियों का ये मिला कारनामा

CG BJP Chalbo Gauthan Kholbo Pol : छत्तीसगढ़ में गौठान पर सियासत गर्म है। जमकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। एक दूसरे पर सियासी तीर छोड़ने में लगे हैं। बीजेपी गौठानों में 1300 करोड़ का गौठान घोटाला किए जाने का आरोप लगाकर चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान (Chalbo Gauthan Kholbo Pol ) चलाकर हर गौठान में पहुंच रही है। इसी कड़ी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला व लेंध्रा मंडल क्षेत्र में भाजपाईयों ने गौठानों का निरीक्षण किया। भाजपाइयों का दावा है कि इस दौरान 19 लाख रुपए की लागत से बने एक गौठान में एक भी मवेशी नहीं मिले, पर गौठान में शराबियों का कारनामा जरूर उजागर हुआ।

बरमकेला ब्लॉक के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चलबो गौठान खोलबो पोल (Chalbo Gauthan Kholbo Pol ) अभियान के अंतर्गत कोठीखोल क्षेत्र के गौठानों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से भी मुलाकात की और पंचनामा कार्यक्रम कराया। निरीक्षण उपरांत गौठनों में कई प्रकार की अनियमितता पाई गयी। जिसमें स्वच्छता, पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं, खाने हेतु चारा, पैरा अनुपलब्धता, संग्रहण स्थल में सफाई का अभाव आदि कमियां मिलने का दावा किया गया है। वहीं वर्मी कंपोस्ट में गोबर के साथ साथ मिट्टी और कंकड़ मिले जो खाद के अनुरूप नहीं थे। और न ही किसी गौठान में एक भी गाय नजर आयी।


पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ जवाहर नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गौठान में 19 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त गौठान (Chalbo Gauthan Kholbo Pol ) की बात कर रही है। परंतु जितने भी जगह गौठान निर्माण हुआ है, उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। कहीं पानी की सुविधा नहीं तो कही चारा नहीं। कई गौठनों में सेड और टंकियां टूटी पड़ी हैं। लेन्धरा मण्डल के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल ने बताया कि, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 14वां वित्त, 15वां वित्त, मनरेगा और DMF जैसे मदों से गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि को गोठान में जबरन दुरुपयोग करवा रही है। और चर्चा के दौरान गांव वालों को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गये जिस पैसे से गांव की बिजली, पानी, स्वच्छता, स्कूल, अस्पताल में खर्च किया जा सकता था,उस पैसे का गौठान के नाम पर दुरुपयोग करके भारी भ्रष्टाचार किया गया है।


गौठान बना शराबियों का अड्डा
निरीक्षण के दौरान देखा गया शराबियों का अड्डा बन चूका है। इस गोठान में गोधन तो नहीं पहुँचते मगर शाम को शराब प्रेमी इसे मधुशाला समझकर जरुर पहुँचते हैं। और शराब पीकर बोतल और कचरा इधर-उधर फेक देते हैं। गौठान निरीक्षण कार्यक्रम में महासमुंद जिला प्रभारी मोहन पटेल, जांजगीर जिला के प्रभारी दयाराम चौधरी, लेन्धरा मण्डल के महामंत्री अशोक भोय, मण्डल के उपाध्यक्ष हिमांशु पटेल, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भोजराम पटेल, जयराम पंडा, चितबोध साहू, उपेंद्र बरिहा, भरत वर्मा, संजय चौधरी, सोमनाथ गिरी ग्रामवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button