Raigarh news चक्रधर सामरोह :-पद्मश्री डॉ.कमलिनी अस्थाना देंगी कथक प्रस्तुति
इंडियन रोलर बैंड, भिलाई द्वारा होगी गायन प्रस्तुति
रायगढ़, 4 सितम्बर 2025 -40वें चक्रधर समारोह (Chakrdhar samaroh ) के समापन दिवस, 5 सितम्बर को सांस्कृतिक रंगों की त्रिवेणी बिखरेगी। इस अवसर पर देश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
समापन समारोह की शुरुआत भिलाई के प्रसिद्ध बैंड इंडियन रोलर (Famous indian band roller)की गायन प्रस्तुति से होगी, जो अपनी अनूठी शैली के लिए जाना जाता है। इसके बाद दिल्ली की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉ. कमलिनी अस्थाना मंच पर कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का समापन मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध गायक एवं पद्मश्री कैलाश खेर की सजीव गायन प्रस्तुति से होगा। जो समारोह को यादगार बना देंगे।