Friday, October 18, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Voter : छत्तीसगढ़ दूसरे चरण में 75.8 प्रतिशत मतदान, शहरी इलाके...

CG Voter : छत्तीसगढ़ दूसरे चरण में 75.8 प्रतिशत मतदान, शहरी इलाके मतदान में रहे फिसड्डी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दूसरे एवं आखिरी चरण में 75.8 प्रतिशत मतदान (CG Voter) हुआ। शहरी इलाके चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बाद भी मतदान में फि सड्डी रहे जबकि आदिवासी एवं ग्रामीण इलाकों में जमकर वोटिंग हुई और 21 विधानसभा क्षेत्रों में तो यह 80 प्रतिशत पार कर गई।

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदान (CG Voter) दलों के लौटने के बाद देर रात जारी अंतिम आकड़ों के अनुसार हालांकि पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले वोटिंग लगभग एक प्रतिशत कम हुई है। पिछली बार दूसरे चरण की 72 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 76.62 था। राज्य में सबसे अधिक 86.54 प्रतिशत वोटिंग खरसिया विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम रायपुर पश्चिम में 55.93 प्रतिशत हुई।

राज्य में 21 विधानसभा क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से भी अधिक मतदान (CG Voter) हुआ। भरतपुर-सोनहत में 81.8, बैकुंठपुर में 81.79, भटगांव में 81.35, रामानुजगंज में 83.5, सामरी में 83.42, लुन्ड्रा में 85.1, लैलूगा में 85.44, खरसिया में 86.54, धर्मजयगढ़ में 86, पाली-तानाखार में 80.38, सरायपाली में 81.68, बसना में 83.47, अभनपुर में 83, राजिम में 82.04, बिन्द्रानवागढ़ में 83.2, सिहावा में 86, कुरूद में 86, संजनी बालोद में 84.7, डौडी लोहारा में 81.24, गुन्डरदेही में 83.1 तथा पाटन में 84.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजधानी और न्यायधानी फिर फिसड्डी : राजधानी रायपुर एवं राज्य की न्यायधानी बिलासपुर मतदान (CG Voter) के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुए। रायपुर पश्चिम में 55.93, रायपुर उत्तर में 59.99, रायपुर दक्षिण में 57.8, रायपुर ग्रामीण में 57.2, बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह दुर्ग नगर में 66.48, भिलाई नगर में 66.34 तथा वैशाली नगर में 65.67 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों को राज्य के सबसे शिक्षित एवं सभी क्षेत्र में अग्रणी लोगो का विधानसभा क्षेत्र माना जाता है।

धमतरी जिला रहा अव्वल : राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग धमतरी जिले में हुई जबकि रायपुर सबसे फिसड्डी जिला रहा। कोरबा जिले में 74.08 प्रतिशत, कोरिया में 81.79 ,गरियाबंद में 82.62,पेन्ड्रा मरवाही में 78.27,जशपुर में 77.27, जांजगीर में 72.04, दुर्ग में 71.59, धमतरी में 84.23, बलरामपुर में 83.46, बलौदा बाजार में 74.81, बालोद में 82.79, बिलासपुर में 67.35, बेमेतरा में 77.39, मनेन्द्रगढ़ में 78.43, महासमुन्द में 80.48, मुंगेली में 67.62, रायगढ़ में 83.92, रायपुर में 65.45,सक्ती में 71.43,सरगुजा में 80.18,सारंगढ़ में 74.58 एवं सूरजपुर में लगभग 80.12 प्रतिशत मतदान हुआ।