10th 12th Supplementary Exam Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक परीक्षा (CG Supplementary Exam Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं। पूरक परीक्षा उन स्टूडेंट्स ने दिए थे, जो मुख्य परीक्षा में कुछ विषयों में फेल हुए थे। इन सभी ने पास होने की उम्मीद से फिर से परीक्षा दी। मगर इस बार भी हजारों स्टूडेंट फेल हो गए। 10वीं और 12वीं मिलाकर लगभग 45 हजार बच्चे फेल हुए हैं।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा (CG Supplementary Exam Result) वर्ष 2023 में कुल 31.563 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 30,664 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 16,228 बालक तथा 14,436 बालिकायें सम्मिलित हुई। इनमें से 30,649 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 6,213 है अर्थात् कुल 20.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 22.26 तथा बालकों का प्रतिशत 18.49 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 453, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4,958 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 802 है। कुल 16 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 7 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 9 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे।
हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा (CG Supplementary Exam Result) वर्ष 2023 में कुल 29,230 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 28,209 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 15,591 बालक तथा 12,618 बालिकायें सम्मिलित हुईं। इनमें से 28,185 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7,115 है अर्थात् कुल 25.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 27.20 तथा 1 बालकों का प्रतिशत 23.65 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 339, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5,519 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,257 है। कुल 24 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 11 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं तथा 13 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।
जो फेल हो गए उनके लिए ये ऑप्शन
पूरक परीक्षा (CG Supplementary Exam Result) में फेल होने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। इन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। इसे अवसर परीक्षा कहा जाता है। यह स्टूडेंट्स जिन विषयों में फेल हुए हैं, अगले साल अगस्त सिंतबर माह में फिर से उन्हीं विषयों की परीक्षा देंगे। इसके लिए टाइम टेबल जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर देखे जा सकते हैं।