क्राइमजगदलपुर

CG Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, नीचे दब गई 2 जिंदगियां

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रैक्टर पलटने से 2 मासूमों की मौत हो गई है। जबकि 3 युवक घायल हैं। बताया जा रहा है कि गांव के खेत में नागर जोत कर लौट रहे थे। इसी बीच टर्निंग पॉइंट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। जिसमें सवार 2 बच्चे नीचे दब गए। हादसे में 3 अन्य लोग काफी दूर तक फेंका गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मामला बस्तर ब्लॉक के कांवड़गांव का है। इसी गांव में एक ग्रामीण के खेत में नागर जोतने का काम किया जा रहा था। जब काम पूरा हुआ तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकाला और लौट रहा था। इसी बीच गांव के कुछ बच्चे समेत अन्य युवक भी ट्रैक्टर में सवार हो गए। कुछ दूरी पर जाने के बाद टर्निंग पॉइंट में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे सड़क किनारे स्थित एक खेत में पलट गया। हादसे के बाद गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ट्रैक्टर के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। साथ ही अन्य 3 लोगों को भानपुरी के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इधर, इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही ही।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button