Thursday, November 7, 2024
HomeमौसमCG Rainfall Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश, आंधी-तूफान का...

CG Rainfall Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Rainfall Alert) का उलटफेर का दौर जारी है। 18 मार्च यानी आज और कल 19 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिर सकते हैं। अगले 4 से 5 दिनों तक दिन का तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग की रिपोर्ट (CG Rainfall Alert) के मुताबिक आज रायपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।

दो दिन इन जगहों पर हो सकती है बारिश

  • 19 मार्च– सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर।
  • 20 मार्च– जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।

रायगढ़ में हुई जमकर बारिश : इससे पहले रविवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में बारिश (CG Rainfall Alert) हुई। रायगढ़ में करीब 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक नए सिस्टम के एक्टिव होने के कारण ये बदलाव देखने को मिल रहा है। पुसौर और सहसपुर लोहारा में भी 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। रायपुर समेत कई जगहों पर दिन के तापमान में गिरावट आई है।

शहरों में दिन का तापमान

शहरअधिकतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर35.4 डिग्री0 डिग्री
रायपुर (माना)35.4 डिग्री– 1 डिग्री
बिलासपुर33.2 डिग्री-4 डिग्री
दुर्ग35.8 डिग्री-1 डिग्री
अंबिकापुर32 डिग्री-1 डिग्री
पेंड्रा34.5 डिग्री-1 डिग्री
राजनांदगांव37 डिग्री+3डिग्री
जगदलपुर30.3 डिग्री-5 डिग्री