Tuesday, December 3, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Rain Alert : रायपुर, बिलासपुर, नांदगांव समेत 19 जिलों में अगले...

CG Rain Alert : रायपुर, बिलासपुर, नांदगांव समेत 19 जिलों में अगले 3 घंटों में जोरदार बारिश की चेतावनी

Chhattisgarh Weather News Update : छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश (CG Rain Alert) जारी है। लगातार हो रही बरसात से समूचा प्रदेश पानी-पानी हो गया है। कई जिलों में नदी-नाले ऊफान पर है। इससे जिला मुख्यालयों से गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं शहरों में कई वार्डो में पानी लोगों के घरों पर घुस चुका है। पूरा जीवन अस्त-व्यस्त है। छत्तीसगढ़ में कल से बारिश लगातार जारी है। फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि, अगले तीन घंटों में सुबह साढ़े 10 बजे से राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर और सुकमा समेत 19 जिलों में आज दोपहर डेढ़ बजे तक के लिए जोरदार बारिश (CG Rain Alert) की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहरा अवदाब पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर पुरुलिया के पास स्थित है । यह जमशेदपुर से उत्तर- उत्तर-पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर और रांची से पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर है। इसके पश्चिम- उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर अवदाब के रुप में अगले 12 घंटे में झारखंड को पार करने की संभावना है। यह अगले 24 घंटे में चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है।

मानसूनी द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में और पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, बंकूरा, गहरा अवदाब के केंद्र से होते हुए पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है । इसके असर से कई जगहों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है और भारी बारिश (CG Rain Alert) का भी अलर्ट है।