CG Police Recruitment : छत्तीसगढ़ में 2021 से चल रहे पुलिस भर्ती के फिजिकल परीक्षा (physical efficiency test) का रिजल्ट (CG Police Recruitment Exam) घोषित कर दिया गया है. पीएचक्यू (PHQ) ने बुधवार देर रात सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के फिजिकल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
फिजिकल टेस्ट (physical test) में 4 हजार 390 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. लेकिन टेस्ट में केवल 1378 अभ्यर्थी पास हुए है. इनमें से 1136 पुरुष और 243 महिला अभ्यर्थियों को इंटरव्यू (Interview) के लिए चयनित किया गया है. वहीं अब 17 अगस्त चयनित अभ्यर्थी रायपुर (Raipur) में इंटरव्यू देंगे.
दरअसल पिछले 2 साल से ये पुलिस भर्ती परीक्षा (CG Police Recruitment Exam) चल रही है. बीच में आरक्षण विवाद के चलते लगभग 8 महीने तक भर्ती प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. लेकिन 2023 में ये प्रक्रिया तेजी से चल रही है. 18 जुलाई से 30 जुलाई के बीच रायपुर के कोटा में फिजिकल टेस्ट लिया गया है.
इसमें सूबेदार / उप निरीक्षक / उप निरीक्षक (विशेष शाखा ) / प्लाटून कमाण्डर के पदों के लिये 4755 अभ्यर्थी, उप निरीक्षक (रेडियो / प्रश्नाधीन दस्तावेज / फिंगरप्रिंट) के पदों के लिए 90 अभ्यर्थी और उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) पदों के लिये 30 अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा ( CG Police Recruitment Exam ) देने के लिए चयनित हुए थे. लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 4390 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इन अभ्यर्थियों में से कुल 1378 अभ्यर्थी (पुरूष – 1136 महिला-242) इंटरव्यू के लिये पात्र पाये गये और 3012 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए है.
बुधवार रात को शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर जारी किया गया है. वहीं इंटरव्यू के लिये पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का 17 अगस्त को रायपुर में इंटरव्यू होगा. इस इंटरव्यू के लिए पात्र अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 10 अगस्त को पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. इसी एडमिट कार्ड में इंटरव्यू की तारीख, समय और स्थान की जानकारी अभ्यर्थियों को मिलेगी.