Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइमCG NEWS : पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, एक सप्ताह...

CG NEWS : पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, एक सप्ताह बाद होने वाली थी सगाई

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पेड़ पर लगभग 15 फीट की हाइट पर युवती की लाश लटकती मिली। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया और आसपास पतासाजी करवाई। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती की एक सप्ताह बाद सगाई होने वाली थी। फि लहाल बालोद पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। जानकारी के अनुसार बालोद के जुंगेरा गांव निवासी थनेश्वरी (23) ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर 15 फीट की ऊंचाई पर लटकता मिला। पुलिस के अनुसार युवती आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। युवती की एक सप्ताह बाद सगाई होने वाली थी और इस बीच यह घटना घटी। युवती के हाथ में ब्लेड से काटे जाने का निशान मिला है। परिजनों से पूछताछ की गई है लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।