Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइमCG NEWS : खौफनाक! पिता की बेरहमी से हत्या कर लाश बाड़ी...

CG NEWS : खौफनाक! पिता की बेरहमी से हत्या कर लाश बाड़ी में दफ नाया, ऐसे खुला राज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के बोरी थाना इलाके में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खेत में दफ ना दिया। लेकिन हत्या का राज छुपाने की तमाम कोशिशों के बावजूद आरोपी खुद को बचा नहीं पाया। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे सूरज पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को खेत से निकाल वाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी नशे का आदी है, वह 8 एकड़ जमीन बेचने को लेकर पिता से नाराज चल रहा था।पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार (फोटो-आजतक)जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र के परसदा खुर्द गांव में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बेटा, पिता के शव को बाड़ी में ले गया। वहां गड्ढ़ा खोदकर पिता के शव को दफ ना दिया और घर जाकर सो गया। घटना के 16 घंटे बाद हत्या का पता तब चला जब हत्यारे के मामा ने गाड़ी में खून लगे होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्यारे ने पिता को जान से मारने की घटना कबूल कर ली। आरोपी बेटे सूरज पटेल (21 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह बीते 15 वर्षों से अपने पिता पवन पटेल (45 वर्ष) अलग रह रहा है। शराब और गांजा पीने की लत को पूरा करने के लिए पिता ने 8 एकड़ जमीन बेच दी। अब करीब ढाई एकड़ जमीन ही बची है। पिता उस जमीन को भी बेचना चाहते थे। पिता को जमीन बेचने से मना किया तो वे विवाद करने लगे। गुस्से में उसने पिता को घर की छत से जमीन पर फेंक दिया। इससे पिता बेहोश हो गए। बेसुध हालत में पिता को वह घर से डेढ़ सौ मीटर दूर बाड़ी में ले गया। वहां कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी और गड्ढ़ा खोदकर गाड़ दिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।