Thursday, September 12, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Monsoon 2024 : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! 2 दिनों तक...

CG Monsoon 2024 : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! 2 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में तेज बारिश (CG Monsoon 2024) का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भारी बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दे कि रायपुर, दुर्ग के कई इलाकों में रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश (CG Monsoon 2024) की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने हो सकती है।

21 अगस्त तक अभी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। आपको बता दे कि प्रदेश में शनिवार को मानसून सामान्य रहा। कई इलाकों में हल्की सी मध्यम बारिश दर्ज की गई।

राज्य में 1 जून से 17 अगस्त तक 831.3 मिमी बारिश हुई है जो औसत से 6% अधिक है। प्रदेश के 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश रिकार्ड की है । वही 5 जिले ऐसे है जहां औसत से कम बारिश हुई है। बाकी शेष जिलों में सामान्य बारिश हुई है।

19 अगस्त को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़ ,कोरबा में यलो अलर्ट जारी किया है। वही 20 अगस्त को बिलासपुर संभाग के जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बात करे रायपुर के मौसम की तो शनिवार को रायपुर में मौसम साफ रहा इस दौरान बारिश नहीं होने के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में धूप छांव वाला मौसम रहेगा। उसके साथी गरज चमक के साथ हल्की बौछार पढ़ने की संभावना है। रविवार को दिन का तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है