Wednesday, October 9, 2024
Homeक्राइमRaveena Tandon : सैक्स स्कैंडल में रवीना टंडन समेत तीन गिरफ्तार

Raveena Tandon : सैक्स स्कैंडल में रवीना टंडन समेत तीन गिरफ्तार

Baloda Bazar Sex Racket : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक और प्रार्थी की शिकायत पर पांचवीं एफआईआर दर्ज किया है और दो आरोपियों लक्ष्मीकांत केशरवानी व पुष्पमाला फैकर को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में फरार आरोपित रवीना टंडन 22 साल (Raveena Tandon) निवासी दगौरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सेक्सार्टन मामले में कोतवाली में प्रार्थी ने एफआईआर दर्ज कराया। भयादोहन कर 11 लाख रुपये की वसूली की गई है। इसके बाद महिला आरोपी पुष्पमाला (27) और लक्ष्मीकांत (40) दोनों बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गिरोह में शामिल रवीना टंडन को भी पकड़ लिया गया।

बता दें कि वहीं कुछ सप्ताह पहले मास्टर माइंड शिरीष पांडेय को मंगलवार को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि मामले में बड़ा खुलासा होगा। कम से कम इतना तो पता चल पाएगा कि शहर में ये रैकेट कब से चल रहा था? कितने इसके शिकार हुए और उनसे कितने की वसूली हुई? लक्ष्मी कांत केशरवानी व पुष्पमाला फैकर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपित रविना टंडन (Raveena Tandon) फरार थी, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं अभी भी पुलिस लगातार पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

अभी तक इस मामले में शिरीष पांडे, दुर्गा टंडन, रविना टंडन, अंजोर मांझी, आशीष शुक्ला, प्रत्युष मरैया, महान मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें से पांच जमानत पर है और तीन जेल में हैं। गिरफ्तार आरोपित पुष्पमाला फैकर एक मामले में जमानत पर थी, जिसे पांचवें मामले में फिर से गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल
लड़की मीटिंग के लिए आती। इसी दौरान उनके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो निकाल लिए जाते। फिर शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल। रैकेट का दूसरा व्यक्ति संबंधित व्यक्ति को कॉल कर कहता कि जो लड़की तुमसे मिलने आई थी, उसका वीडियो बन गया है।