Chhattisgarh Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले तबादलों (CG IPS Transfer) का दौर जारी है। इसी क्रम में छ्त्तीसगढ़ के दो आईपीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया गया है। अजय यादव बिलासपुर आईजी बनाए गए हैं। वहीं बिलासपुर आईजी रहे डॉ. आनंद छाबड़ा को गुप्तवार्ता की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह पुलिस विभाग संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं।
इसके अलावा राज्य शासन ने रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस मुख्यालय को महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार (CG IPS Transfer) भी सौंपा गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
कांग्रेस सरकार में पांचवीं बार खुफिया चीफ को बदल दिया गया। सरकार बनी तब आईपीएस अशोक जुनेजा खुफिया चीफ थे। उन्हे हटाकर संजय पिल्ले को जिम्मेदारी दी गई। उनका कार्यकाल भी लंबा नहीं रहा। इनको जगह एडीजी हिमांशु गुप्ता को भेजा गया। इन्हें भी जल्द हटा दिया गया।
उनको जगह आईजी डॉ आनंद छाबड़ा को चीफ बनाया गया। लगभग 2 साल के कार्यकाल के बाद पिछले साल उन्हें हटाकर आईजी अजय यादव को जिम्मेदारी दी गई। 11 माह के कार्यकाल के बाद वापस आईजी छाबड़ा को खुफिया चीफ (CG IPS Transfer) बनाया गया।