Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिCG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण...

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू, ट्रेनर समझा रहे चुनाव की बारीकियां

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियां (CG Assembly Election 2023) जोरों पर हैं। हर दल चुनाव (CG Election 2023) की तैयारियों में मशगूल है। नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली मुख्य निर्वाचन आयोग से आए अफसर व ट्रेनर सभी जिलों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और राज्य में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को विधानसभा आम निर्वाचन की बारीकियों की जानकारी देंगे। यह प्रशिक्षण 18 जुलाई से शुरू हुआ जो 21 जुलाई तक चलेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार (CG Election 2023) प्रदेश के रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए सर्टिफिकेशन कार्यक्रम की आज शुरूआत हुई। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले, भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ सलाहकार केएल विलफ्रेड और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक टीसी महावर की मौजूदगी में आज छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स 18 जुलाई से 21 जुलाई तक सभी जिलों (CG Election 2023) के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और राज्य में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को विधानसभा आम निर्वाचन की बारीकियों की जानकारी देंगे। नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स उन्हें निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं, कानूनों और गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित करेंगे।

सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि राज्य में पारदर्शी, विवादरहित, त्रुटिरहित और समावेशी निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए चार दिनों का यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागी भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स से चर्चा कर आम निर्वाचन और अपने दायित्वों से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।