ब्रेकिंग न्यूज

CG DGP CHANGE : डीजीपी, आईजी समेत 15 जिलों के बदलेंगे एसपी

Ips Transfer List Release Soon : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार की मंत्रिमंडल गठन के बाद प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो चुकी है। पहले 88 आईएएस, 1 आईपीएस समेत 89 अफसरों की लंबी सूची जारी करने के बाद 29 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया। अब बहुत जल्द ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो डीजीपी (CG DGP CHANGE) से लेकर लगभग 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदले जाएंगे।

प्रदेश की साय सरकार डीजीपी (CG DGP CHANGE) अशोक जुनेजा को भी हटाने वाली है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने डीजीपी जुनेजा के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी। वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा सीनियर आईपीएस को दरकिनार कर तात्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने अशोक जुनेजा को डीजीपी के पद पर बैठाया था। ऐसे में जुनेजा का हटना लगभग तय माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की रेस में सबसे आगे राजेश मिश्रा हैं। इसके बाद अरुण देव गौतम और फिर हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल हैं। तीनों में से एक अफसर का डीजीपी (CG DGP CHANGE) बनना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा वरिष्ठ IPS पवन देव गौतम, एसआरपी कल्लूरी को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी चल रही है। ये दोनों अफसर कांग्रेस सरकार में लूप लाइन में चले गए थे।

इसके अलावा प्रदेश के तीन रेंज के आईजी, करीब 15 जिलों के SP बदले जाएंगे। इसमें राजधानी रायपुर भी प्रमुख रूप से शामिल हैं। बता दें कि रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के खिलाफ भी बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा चुनाव के दौरान अन्य कुछ जिलों से भी भाजपाईयों ने शिकायत की थी। अब उन्हें जिलों से हटाकर PHQ या बटालियन भेजा जाएगा। अफसरों की नई लिस्ट दो-तीन दिन में आ सकती है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button