Saturday, October 5, 2024
HomeराजनीतिCG DGP : बीजेपी ने की डीजीपी के साथ-साथ इन अफसरों को...

CG DGP : बीजेपी ने की डीजीपी के साथ-साथ इन अफसरों को हटाने की मांग

Chhattisgarh News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग से प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा (CG DGP) को उनके पद से हटाने की मांग की है। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने 6 नेताओं की हत्या के लिए खराब कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए चुनाव आयोग से होम सेक्रेटरी और डीजीपी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। बीजेपी नेताओं ने रेंज आईजी और जिला एसपी को भी हटाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले से की है।

सोमवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर समेत अन्य भाजपा नेता निर्वाचन आयोग पहुंचे और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले से मुलाकात कर शिकायत की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने में डीजपी जुनेजा (CG DGP) नाकाम रहे हैं।

भाजपा नेताओं चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में अपने 6 नेताओं की हत्या का उल्लेख किया है। इसमें मोहला-मानुपर में 20 अक्टूबर को बिरजू तारम की हत्या का उल्लेख सबसे पहले है। भाजपा के अनुसार जनवरी से अब तक भाजपा के 6 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। पार्टी के अनुसार 16 जनवरी को बस्तर में भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटाक की हत्या कर दी गई थी। 05 फरवरी को बीजपुर के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम और 10 फरवरी को नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष सागर की हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद 11 फरवरी को भाजपा नेता रामधार अलामी की हत्या और 14 अक्टूबर को चंद्रशेखर गिरी की कुरुद में हत्या कर दी गई थी। भाजपा का आरोप है कि राजनैतिक कार्यकर्ताओं की इन हत्याओं उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदाताओं में भय के वातावरण का प्रसार कर यह संदेश देना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था (CG DGP) इतनी लचर है कि सरकार आम जनता को सुरक्षा नहीं दे सकती।