रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरूवार को 370 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 102 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1260 पहुंच गई है। प्रदेश में गुरूवार को कोरोना की वजह से दो लोगों की जान भी गई। राजनांदगांव व रायगढ़ जिले से एक-एक लोगों की मौत हुई है। प्रदेश की औसत पॉजिटिवी दर 7.51 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ के 25 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सबसे डरावने आंकड़े राजधानी रायपुर के है।
24 घंटे में कहां कितने केस मिले… राजधानी रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 41 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 34,गरियाबंद और दुर्ग में 29, सूरजपुर और राजनांदगांव में 26-26, सरगुजा में 23 , धमतरी में 20, कोरिया में 18, बेमेतरा में 16, कांकेर में 14, बीजापुर और महासमुंद में 13-13, बलौदा बाजार में 11, रायगढ़ में 9 मरीज बलरामपुर में 8, जांजगीर चांपा में 7, कोरबा और कबीरधाम में भी 7-7 मरीज, बालौद, जशपुर और दंतेवाड़ा से 4-4 मरीज, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 3, नारायणपुर में 2 और मुंगेली जिले में भी 2 मरीज मिले हैं।