Thursday, November 21, 2024
HomeराजनीतिCG AAP LIST : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में जारी की...

CG AAP LIST : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किन सीटों पर किसे मिले मौका

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाली है। इसके लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 9 और बीजेपी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान (CG AAP LIST) कर दिया है। वहीं सत्तासीन कांग्रेस द्वारा अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। आज राजीव भवन में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में 30 से 35 नाम फाइनल होने की संभावना है। इसके बाद एक या दो दिनों के भीतर ये सूची जारी होने की बात कही जा रही है।

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट (CG AAP LIST) में दस उम्मीदवारों उतारे हैं उसमें पिछले विधानसभा चुनाव में नौ सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर पार्टी की नजर है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आई है.

किन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

  1. दंतेवाड़ा सीट पर – बालू राम भवानी
  2. नारायणपुर सीट पर – नरेन्द्र कुमार नाग
  3. अकलतरा सीट पर – आनंद प्रकाश मिरी
  4. भानुप्रतापपुर सीट पर – कोमल हुपेंडी
  5. कोरबा सीट पर -विशाल केलकर
  6. राजिम सीट पर – तेजराम विद्रोही
  7. पत्थलगांव सीट पर – राजा राम लकड़ा
  8. कवर्धा सीट पर – खड़गराज सिंह
  9. भटगांव सीट पर -सुरेन्द्र गुप्ता
  10. कुनकुरी सीट पर – लेओस मिंज