Central India Beauty Pageant : सेंट्रल इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2025 में भिलाई की पूनम साहू ने मिसेस प्लस कैटेगरी में मारी बाजी

तृप्त प्रोडक्शन द्वारा आयोजित सेंट्रल इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन 3 में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आईं प्रतिभाओं ने मंच पर जलवा बिखेरा। भिलाई की पूनम साहू ने मिसेस प्लस कैटेगरी में खिताब जीता। रायपुर में हुए इस ग्लैमरस आयोजन में फैशन, टैलेंट और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

By admin
3 Min Read
Central India Beauty Pageant
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Central India Season 3 : सेंट्रल इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन 3 (Central India Beauty Pageant) में इस बार छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, आत्मविश्वास और टैलेंट ने पूरे भारत का ध्यान आकर्षित किया। तृप्त प्रोडक्शन की फाउंडर तृप्ति राय चौधरी द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मिस, मिसेज, मिस्टर, किड्स और ट्रांसजेंडर कैटेगरी में प्रतिभागियों ने अपनी कला और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन किया।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

भिलाई की पूनम साहू ने मिसेस प्लस कैटेगरी में विजेता बनकर छत्तीसगढ़ (Central India Beauty Pageant) को गर्व का अवसर दिया। वहीं मिसेस कैटेगरी में रुवेल साहू विजेता रहीं, जबकि ममता सोनवानी फर्स्ट रनर-अप और विनीता साह सेकंड रनर-अप रहीं। मिस कैटेगरी में अलीशा मोटवानी विजेता बनीं, उनके बाद जिया बोस और जोगलीना टोप्पो क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनर-अप रहीं।

किड्स कैटेगरी में ज़ैनुल अबेदिन माफरनी ने जीत हासिल की, जबकि पंक्ति बेदारकर फर्स्ट रनर-अप और मांकिरत सिंह सेकंड रनर-अप रहे। ट्रांसजेंडर वर्ग में रोज़ी को विजेता घोषित किया गया, अनु सोनी फर्स्ट रनर-अप और कोम्पलेक्स सेकंड रनर-अप रहीं।

Central India Beauty Pageant

प्रतियोगिता के तीन मुख्य राउंड (Central India Beauty Pageant)

ट्रेडिशनल राउंड, क्रिएटिविटी राउंड और गाउन राउंड — में प्रतिभागियों ने बेहद रचनात्मक और आत्मविश्वासी प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा स्वीमिंग राउंड, ज़ुम्बा राउंड और टैलेंट राउंड ने इस इवेंट को और भी दिलचस्प बना दिया। प्रतियोगिता का संचालन रायपुर स्थित सिम्बल फॉर्म में हुआ, जिसमें भव्य मंच सजावट और आकर्षक लाइटिंग ने चार चांद लगाए।

जजमेंट पैनल में टी जयारेड्डी, अर्पिता सिंह, ममता प्रसाद, छमा बंजारे, पियूष, आरुही, आयशा फातिमा और प्रतिभा जैन जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे। कार्यक्रम की एंकरिंग अमन वर्मा और तराजन ने की, जबकि प्रतिभागियों की ग्रूमिंग इमरान शेख और नगरा ब्रदर्स द्वारा कराई गई।

इस मौके पर वीआईपी गेस्ट के रूप में टी जयाप्रदा, अर्चना वर्मा, आदिल और गर्व भी विशेष रूप से उपस्थित थे। सौंदर्य, प्रतिभा और आत्मविश्वास के मेल से सजे इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और भी मजबूत कर दी है।

65 प्रतिभागियों ने भाग लिया (Central India Beauty Pageant)

भिलाई की पूनम साहू ने रायपुर में आयोजित सेंट्रल इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2025 के मिसेस प्लस कैटेगरी में जीत दर्ज कर राज्य का नाम रोशन किया। तृप्त प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़भर से 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने आत्मविश्वास व सौंदर्य से सभी को प्रभावित किया।

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article