Tuesday, December 3, 2024
Homeशिक्षाCBSE Action : छत्तीसगढ़ के इन स्कूलों की मान्यता रद्द, सामने आई...

CBSE Action : छत्तीसगढ़ के इन स्कूलों की मान्यता रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

CBSE Action News : देश में कई स्कूल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Action) से मान्यता प्राप्त हैं. इन स्कूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीबीएसई बोर्ड समय-समय पर जरूरी गाइडलाइंस शेयर करता रहता है. हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे. जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नियमों का पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें छत्तीसगढ़ के रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल और सड्डू स्थित वाइकान स्कूल सहित दिल्ली के पांच, उत्तरप्रदेश के तीन, केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र के दो तथा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और असम का एक-एक स्कूल शामिल है।

सीबीएसई (CBSE Action) के नियमों के मुताबिक, कक्षा में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य होती है। इससे कम उपस्थिति होने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है। विशेष परिस्थितियों में ही सीबीएसई द्वारा छात्रों को तय उपस्थिति में छूट दी जाती है।

डमी स्कूल छात्रों का प्रवेश ले लेते हैं, लेकिन कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती है। स्कूल छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्शा देते हैं। विद्यालयीन समय में छात्र कोचिंग सेंटर में होते हैं। समान्यतः दसवी से बारहवीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्रों के मामले में इस तरह के डमी स्कूल के मामले सामने आते रहे हैं।

देखें रद्द स्कूलों की सूची

– द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल रायपुर, छत्तीसगढ़
– विकॉन स्कूल विधानसभा रोड रायपुर
– प्रिंस विद्यालय, सीकर, राजस्थान
– ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान
– करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर
– राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
– पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
– साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम
– सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल
– लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश
– ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
– क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाजीपुर, यूपी पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
– मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
– ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
– सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली
– भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली
– नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली
– चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली
– मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली